ईवीएम से कराए जाएंगे नगरीय निकाय चुनाव, नियम में बदलाव करने सरकार जारी करेगी अध्यादेश

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है और जल्दी ही इसके लिए संबंधित अध्यादेश जारी किए जाने की संभावना है। नगरीय प्रशासन मंत्री और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए बताया कि अब नगरीय निकाय चुनाव सिर्फ ईवीएम से ही कराए जाएंगे।

गौरतलब है कि 2019 में रायपुर सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हुए थे। अब नगरीय प्रशासन विभाग ने ईवीएम से चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। चुनाव आयोग के परीक्षण और विधि विभाग की अनुमति मिलने के बाद इस पर अध्यादेश जारी किया जाएगा।

ईवीएम से चुनाव कराने का कारण

बैलेट पेपर से चुनाव में परिणामों का आना देर रात तक होता है, जिससे परिणामों की घोषणा में समय लगता है। ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय इस कारण लिया गया है ताकि परिणाम जल्दी घोषित किए जा सकें और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

मतदाता सूची 15 जनवरी को जारी होगी

राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी करने की घोषणा की है। इसके बाद, 16 या 17 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा की जा सकती है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स