आरंग/मंगलवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन एवं संकुल प्राचार्य रवि शर्मा हाई स्कूल खमतराई तथा संकुल समन्वयक हरीश दीवान के निर्देशन में सभी प्रधान पाठकों की आवश्यक बैठक आहूत की गई इस अवसर पर प्राचार्य रवि शर्मा ने परीक्षा पर चर्चा को अत्यंत महत्वपूर्ण बनाते हुए शत प्रतिशत पंजीयन के लिए प्रेरित किया साथ ही शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा समय सीमा पर कार्ययोजना पर सुधारात्मक टिप्स दिए तथा खमतराई सीएसी हरीश दीवान ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशों के अनुपालन में कहा कि अपार आईडी ,जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में गतिशीलता लाएं एवं खुद आगे बढ़कर पहल करें उन्होंने कहा कि पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए यह कार्य भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जो सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देता हैं उन्होंने सभी प्रधान पाठकों से संख्यात्मक आंकड़े भी एकत्रित किए, उन्होंने आगामी जवाहर नवोदय परीक्षा दिनांक 18 जनवरी की जानकारी देते हुए ओएमआर शीट पर अभ्यास करने को भी प्रेरित किया इस अवसर पर प्रधान पाठक गण नरसिंह दास मानिकपुरी, लक्षण कुमार लहरी, अरविंद कुमार वैष्णव, दिगंबर बरीहा, तारावती बंजारे, कृष्णकांत साहू एवं पुनेश्वर साहू, तारकेश्वर डडसेना, लायक सिंह डहरिया ,हेमा बंजारे, सीएल एनेस्वरी, बबीता लहरे,सौरभ साहू आदि की उपस्थिति रही।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग डीडी कालोनी
