उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में आयोजित खेल महोत्सव के पंचम दिवस टेबल-टेनिस के महिला एवं पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। खेल के प्रारंभ में प्राचार्य प्रो मीता मुखर्जी एवं आचार्य पवन पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शानदार खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। टेबल-टेनिस का पहला फाइनल मुकाबला शिवम एवं सुंदरम निकेतन के बीच खेला गया।

जिसमें पहला मुकाबला शिवम निकेतन के तेज नारायण चंद्रा एवं सुंदरम निकेतन के प्रभात खरे के बीच खेला गया, जिसमें प्रथम सेट में तेज नारायण ने अपनी पकड़ बनाते हुए 1-0 से सेट अपने नाम किया, किन्तु दूसरे सेट शानदार वापसी करते हुए प्रभात खरे ने शानदार खेल की बदौलत परिणाम 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल की बदौलत दर्शक दीर्घा से काफी तालियांँ बटोरी और कड़े मुकाबले में अंततः शिवम के तेज नारायण चंद्रा ने सेट एवं मैच को अपने पक्ष में करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की।

दूसरे मैच में शिवम निकेतन के पृथ्वीराज एवं सुंदरम के नयनन गिरी के बीच खेला गया, जिसमें पृथ्वीराज ने एक तरफा पकड़ बनाये रखा और दर्शकों रोमांचित करते हुए नयनन गिरी को 2-0 से पटकनी दिया और पुरुष वर्ग फाइनल मुकाबला में शिवम निकेतन की बादशाहत कायम की। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले का प्रथम मैच शिवम निकेतन की हिमाद्री श्रीवास्तव एवं मधुरम निकेतन की नीला सिदार के बीच खेला गया।

जिसमें दोनों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया, किन्तु नीला के सधी रणनीति के सामने हिमाद्री को लगातार दोनों सेटों में हार का मुख देखना पड़ा और नीला ने मधुरम निकेतन को बढ़त दिलाने में सफलता अर्जित की। महिला वर्ग का दूसरा मुकाबला शिवम की मालिनी राठिया एवं मधुरम की बेबी सुशीला प्रधान के बीच खेला गया।जिसमें सुशीला ने मालिनी को लगातार दोनों सेटों में मात देते हुए सेट व मैच अपने निकेतन की झोली में डाला। इस तरह महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मधुरम निकेतन कब्ज़ा करने में सफल रहा तथा शिवम को उपविजेता से ही संतुष्ट होना पड़ा।

आज के समस्त मैचों में मुख्य निर्णायक की भूमिका क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने निभाई तो स्कोरिंग की ज़िम्मेदारी का निर्वहन अनुराग खेस एवं पिलेश्वर लहरे ने किया।
आज के खेल उत्सव को सफल बनाने में रूकमणी पैंकरा हिमांशु शर्मा, भारती ठाकुर, देवी प्रकाश सोनी, माया रानी दत्ता, गजेन्द्र सिंह, प्रहलाद टंडन,अमर मलिक, आयुषी दुबे, अंकुर आशीष बखला, दीपक राय, अल्पना तिग्गा, नैनसी टोप्पो आदि प्रशिक्षार्थियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मुख्य आकर्षण – आज के पूरे खेल के मुख्य आकर्षण पृथ्वीराज सिंह एवं नीला सिदार रही। दोनों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों को रोमांचित किया एवं दर्शक दीर्घा से खूब तालियाँ बटोरी तथा अपने नाम के नारे लगाने पर दर्शकों को मज़बूरी कर दिया।
इसकी जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी।
