देवरीखुर्द में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान…केंद्रीय मंत्री तोखन ने मंच से किया माताओं को नमन

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

बिलासपुर। देवरीखुर्द स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर में रविवार को महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के तहत आयोजित सम्मान समारोह मे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने माताओं को नमन करते हुए उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष बी.पी. सिंह और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश सूर्य भी उपस्थित थे।

मंत्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। 1 वर्ष पहले शुरू हुई इस योजना से अब तक 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। जिले में लाखों से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है, सरकार द्वारा करोड़ों रुपये सीधे उनके खातों में भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही है, जिससे वे अपने परिवार की जिम्मेदारी अच्छे से निभा रही हैं।

साहू ने बताया कि सरकार किसानों और महिलाओं के हित में कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 31 सौ रुपये प्रति एकड़ पर धान खरीदी की जा रही है और 18 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है।
पूर्व मंत्री बांधी ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही बचत कर रही हैं। वे इस राशि को पेंशन योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बना रही हैं।

सम्मान समारोह में महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं। देवरीखुर्द की एक हितग्राही ने बताया कि योजना से मिले पैसे से वह अपने बच्चों का इलाज करवा रही हैं । की उषा महंत ने कहा कि वह योजना की राशि का उपयोग अपनी चाय दुकान चलाने में कर रही हैं। इसी तरह, सावित्री यादव ने बताया कि वह योजना की राशि बैंक में जमा कर भविष्य सुरक्षित कर रही हैं।

कार्यक्रम के अंत में भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह ने आभार प्रदर्शन किया और महतारी वंदन योजना के लिए विष्णु देव सरकार और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया

देवरी खुर्द पहुंचते ही आतिशी स्वागत

केंद्रीय मंत्री व डॉ कृष्णमूर्ति बांधी खैरा जयरामनगर कार्यक्रम के उपरांत लगभग शाम 6:30 बजे देवरी खुर्द पहुंचे जहां पहले से मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी स्वागत किया।

अपने मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री पहले देवरी खुर्द में आयोजित महतारी वंदन योजना सम्मान समारोह में शामिल हुए इसके उपरांत देवरीडीह में सुदर्शन समाज के सामुदायिक भवन का उन्होंने भूमि पूजन किया ततपश्चात उनका काफिला आगे बढ़ गया ।
कार्यक्रम में बड़ी हजारों की संख्या में वार्ड की महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स