बड़े भाग्य से आए श्री राम…….गीत पर गूंँजी तालियांँ…मधुरम निकेतन ने दी रंगा-रंग प्रस्तुति

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

 

शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान इन दिनों प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी एवं सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अजिता मिश्रा के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के रस में डूबा हुआ है। सांस्कृतिक महोत्सव के द्वितीय दिवस मधुरम निकेतन द्वारा ने प्रभारी आचार्यवृंद एन. एम. रिज़्वी, डॉ. छाया शर्मा, सौरभ सक्सेना, डॉ. वन्दना रोहिल्ला, सुश्री आशा बनाफर के कुशल मार्गदर्शन में अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।

द्वितीय दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत रेणुका पटेल, मेघा सोनटेके, योगेन्द्र पयासी एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत मांँ दुर्गा की स्तुति से किया गया जो काफी मनोहारी रहा। तत्पश्चात राजस्थानी महिला लोक नृत्य कालबेलिया भारती, नीला सिदार एवं साथियों के द्वारा मनमोहक ढंग से पेश किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति के रूप में विविध के अन्तर्गत अमर मलिक ने अपने मिमिक्री से दर्शकों को हँसाने का का प्रयास किया ।

वहीं अभिषेक रात्रे, चंद्रशेखर एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत संबलपुरी पुरूष लोकनृत्य डोंगर राजा की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विविध मनोरंजन के लिये वेद प्रकाश पाटले ने क्लासिक तबला वादन से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। तत्पश्चात टिकम स्वर्णकार, वर्तिका जान,दीपक केरकेट्टा, गौरीशंकर राठिया एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत नाटक “प्रज्ञा-अवतार” के माध्यम से अपनी प्रज्ञा या बुद्धि को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिये प्रेरित किया गया। मेघा सोनटेके द्वारा प्रस्तुत मीरा भजन ने सभी का मन मोह लिया एवं तालियों की गड़गड़ाहट से महाविद्यालय परिसर रोमांचित हो उठा। अगली प्रस्तुति के रूप में रूपेश चंद्रा, गोविंद राम,विनय ठाकुर, अश्विनी कांत एवं साथियों के द्वारा गाया गया पुरूष लोकगीत पुन्नी के चंदा की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को साथ में गुनगुनाने के लिये विवश कर दिया।

वहीं संगीता ठाकुर, मेघा सोनटेके एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत बडे भाग्य से आए श्री राम….. लोकगीत ने पूरे परिसर को राममय बना दिया और तालियों की गड़़गड़ाहट पूरा हाल गूँज उठा। विविध के अंतर्गत अन्य प्रस्तुति पहावत बिहानिया, छत्तीसगढ़ी रिमिक्स ने भी खूब तालियांँ बटोरी। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रशिक्षार्थियों के द्वारा “साथ चलें हम, साथ रहें हम…” गीत की मोहक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ यादव, सौखीलाल कुर्रे एवं सुशीला प्रधान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जूनस केरकेट्टा,श्रद्धा सुमन भोय, गुड्डी मित्रा ,नैन्सी दुबे, मेघा, कल्पना बोहिदार, मोहन पटेल, संतोषी भारद्वाज, राजेश कुमार मिरी, दिग्विजय सिंह, आशीष कुमार, सुधा पटेल, दुर्गा वर्मा, अनंता दीवान, नीतू सोनबेर, पुष्पा भारती, इंदु पाण्डेय, आभा रमन , शत्रुघन कुशवाहा, सीमा नायक, आदि प्रशिक्षार्थियों ने अपनी कलात्मक एवं शानदार सहभागिता दी।


आज के कार्यक्रम में निणार्यक की महती भूमिका का निर्वहन डॉ. ए. के. पोद्दार एवं सरिता आयदे के द्वारा किया गया। वहीं संगीत संयोजन कृष्णानंद चौबे, राजकुमार पाण्डेय एवं प्रशिक्षार्थी वेद प्रकाश पाटले के द्वारा किया गया। ध्वनि एवं प्रकाश की व्यवस्था आचार्य डॉ. दुष्यंत चतुर्वेदी ने की तो वहीं कलाकारों को तैयार प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट अतुल कांत खरे एवं अंजना खरे ने किया।आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण, कार्यालयीन स्टाफ एवं समस्त एम.एड. एवं बी.एड. के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
इसकी जानकारी संस्था के आचार्य करीम खान ने दी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स