त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत जनपद पंचायत गुण्डरदेही में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) के स्थान में परिवर्तन किया गया है। पहले यह प्रक्रिया जनपद पंचायत गुण्डरदेही के सभा कक्ष में प्रस्तावित थी, लेकिन नामांकन पत्रों की अधिक संख्या को देखते हुए इसे पुराना हाई स्कूल मैदान स्थित बैडमिंटन हॉल भवन, गुण्डरदेही में स्थानांतरित कर दिया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अधिक भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।
