बीजापुर पुलिस – नक्सली मुठभेड़ : जवानों ने मार गिराए 12 नक्सली, सभी के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। बीजापुर में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सली को ढेर किया है. मौके से नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. मारे गए नक्सलियों के शवों को नम्बी सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है. शवों के शिनाख्त की कार्रवाई जारी है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, गुरुवार को दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में PLGA बटालियन नम्बर 1 और CRC (सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी के साथ पुलिस की बड़ी मुठभेड़ हुई. जिसमें मारे गए नक्सलियों की कार्रवाई जारी है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत साउथ बस्तर एरिया के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान  16 जनवरी की सुबह 09:00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई . मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने के संभावना है. फिलहाल, घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स