रायपुर में ऑटो एक्सपो की धूम: गाड़ी खरीदने का सुनहरा मौका, यहां से खरीदने पर आधा लाइफटाइम रोड टैक्स माफ, इतनी फीसदी छूट भी मिलेगी

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों ऑटो एक्सपो की धूम मची है। अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो साइंस कालेज मैदान पर ऑटो एक्सपो में आइए और अपनी पसंद की गाड़ी लेकर जाइए। एक्सपो से खरीदी जाने वाली हर गाड़ी पर सरकार ने आधा लाइफटाइम रोड टैक्स माफ कर दिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने उद्घाटन के दौरान कहा कि आटो एक्सपो में सरकार ने रोड टैक्स 50 फीसदी माफ कर दिया है। इसलिए लगता है कि इस एक्सपो से समापन तक 20 हजार बड़ी-छोटी गाड़ियां बिक जाएंगी। बता दें कि पिछले साल ऑटो एक्सपो में करीब 10 हजार गा​िड़यां बिकी थी।

ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के इस एक्सपो में गाड़ी खरीदने वालों को यह भी बड़ी सुविधा मिल रही है कि उन्हें किसी भी गाड़ी की खरीदी के लिए इंतजार नहीं करना होगा। किसी भी कंपनी की कोई भी गाड़ी की डिलिवरी तुरंत मिल जाएगी। पिछले साल के ऑटो एक्सपो को मिले बेहतर रिस्पांस की वजह से कार शो रूम वालों ने पहले से सभी तरह के व्हीकल मंगवा लिए हैं। यानी बुकिंग कराने के साथ ही गा​िड़यों की डिलिवरी भी की जा रही है।

इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि पिछले साल आधा टैक्स माफ करने की वजह से ऑटो एक्सपो में 10 हजार से ज्यादा वाहन बिके थे। इस साल मुझे लगता है कि वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 20 हजार तक पहुंच जाएगा। सीएम ने कहा कि इस एक्सपो में हर तरह के अलग-अलग श्रेणियों के वाहनों को एक जगह पर खरीदा जा सकता है। यहां मालवाहन भी बिक रहे हैं। सीएम साय ने ऑटो एक्सपो में होंडा एसपी 125 और ऑडी क्यू-7 गाड़ियों को लांच किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया और सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से पिछड़ा राज्य माना जाता था। आज अपनी 25 वर्ष की यात्रा में छत्तीसगढ़ अपने पैरों पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर सड़कों का जाल छत्तीसगढ़ में बिछाया जा रहा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल कनेक्टिविटी का सबसे अहम जरिया हैं। छत्तीसगढ़ में किसानों के खाते में सीधे पैसा आने से छत्तीसगढ़ में ऑटोसेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 50 प्रतिशत रोड टैक्स में लाइफटाइम की छूट का लाभ बड़ी संख्या में मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा।

ऐसी मिलेगी छूट
इस एक्सपो सेकार खरीदने वालों को 50 हजार से 12 लाख और दोपहिया खरीदने पर 3500 से 12 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं कंपनी वालों की ओर से किसी भी तरह का वाहन खरीदने पर 2 से 5 प्रतिशत की छूट अतिरिक्त दी जा रही है। कई कंपनी वाले एसेसरीज पर भी 50 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स