बिलासपुर: नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड क्रमांक 6 यदुनंदन नगर में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी सुधा गोपाल सिंह ने आज वार्ड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से समर्थन की अपील की।
अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस की योजनाओं और अपने विकास के विज़न को साझा किया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य वार्ड के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और वार्ड को एक विकसित क्षेत्र बनाना है। जनता का सहयोग हमें मजबूत बनाएगा।”
जनता ने रखीं अपनी मांगें
इस दौरान वार्डवासियों ने सड़क, पानी, सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं से अवगत कराया। सुधा गोपाल सिंह ने भरोसा दिलाया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वे इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करेंगी।
चुनाव प्रचार जोरों पर
वार्ड में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं, जहां प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। अब देखना होगा कि जनता का विश्वास किस प्रत्याशी को मिलता है और कौन वार्ड की कमान संभालता है।
