CG – बड़ी सौगात : छत्तीसगढ़ के इस मेडिकल कॉलेज में दो नये PG कोर्स को मिली मंजूरी, जानें विभागों में सीटों की संख्या……

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय के निर्देश राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और युवाओं के लिए राज्य में ही मेडिकल शिक्षा की सुविधा मिलेगी। छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्व. श्री लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के 02 नए कोर्स प्रसुति एवं स्त्रीरोग विभाग के लिए 4 सीट और चर्मरोग विभाग के लिए 4 सीट की मंजूरी दी है।

छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मिलेगा मौका

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य शासन के द्वारा नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर सीटों में वृद्धि से मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा, राज्य में ही पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश की संभावना बढ़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।बता दें राज्य शासन की तरफ से स्व. लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के 2 नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का इन्शुरेंस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। नए कोर्स में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के लिए 4 सीट और चर्म एवं रजित रोग विभाग के लिए 4 सीट पीजी के लिए अनुमति दी गई है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी जनरल सर्जरी में 7, एमडी पीडियाट्रिक्स में 4 और जनरल मेडिसीन में 5 सीट की अनुमति दी गई थी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स