सरकारी जमीन के नाम पर लिया करोड़ों रुपए का फर्जी कर्ज, पूर्व मंत्री भगत के करीबी सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अटल यादव सहित 13 लोगों के खिलाफ 498 एकड़ शासकीय भूमि से संबंधित फर्जी कर्ज के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने 3.56 करोड़ रुपए का फर्जी कर्ज सहकारी बैंक कमलेश्वरपुर से लिया, जो कि शासकीय भूमि पर आधारित था।

इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर जांच के आदेश दिए गए थे। कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर एसडीएम सीतापुर ने मामले की जांच शुरू की और 1325 पन्नों की जांच रिपोर्ट पेश की। इसके बाद मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने शासकीय भूमि के नाम पर कर्ज प्राप्त किया और इसके माध्यम से धोखाधड़ी की। इस मामले में धारा 420 और अन्य पांच धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स