Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में तेजी, 80,000 रुपये के पार लगाई छलांग, चेक करें आज का भाव

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

Gold Price Today: भारत में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और 80,000 रुपये के स्तर की ओर बढ़ रही हैं. गुरुवार, 12 दिसंबर को 10 ग्राम सोने की कीमत में 900 रुपये तक की बढ़त दर्ज की गई है. देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 73,000 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,600 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है.

चांदी की कीमत में गिरावट

देश में एक किलोग्राम चांदी की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आई है. गुरुवार को चांदी की कीमत 95,500 रुपये पर कारोबार कर रही है.

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमत

सीरिया और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव और दक्षिण कोरिया में नेतृत्व संकट के कारण सोने की कीमतों में हलचल देखी जा रही है. एलकेपी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट जतिन त्रिवेदी के मुताबिक इन भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश, जैसे सोने की ओर रुख कर रहे हैं.

12 दिसंबर 2024 को सोने की कीमतें

शहर का नाम 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 73,000 79,620
नोएडा 73,000 79,620
गाजियाबाद 73,000 79,620
जयपुर 73,000 79,620
गुड़गांव 73,000 79,620
लखनऊ 73,000 79,620
मुंबई 72,850 79,470
कोलकाता 72,850 79,470
पटना 72,900 79,520
अहमदाबाद 72,900 79,520
भुवनेश्वर 72,850 79,470
बेंगलुरु 72,850 79,470

हॉल मार्किंग के जरिए सोने की पहचान कैसे करें?

सरकार ने 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है. अब सोने पर तीन तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का सोना सबसे प्योर होता है. जबकि सोने के आभूषण 22 कैरेट सोने से बनाए जाते हैं. जिसमें कुछ मात्रा में दूसरे धातुओं की मिलावट की जाती हैं. इसते साथ ही अगर आप सोने की खरीदारी करते हैं तो सबसे पहले आपको असली सोने की पहचान करना बेहद जरूरी है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स