बी एड प्रथम वर्ष ने किया महिला क्रिकेट पर कब्ज़ा…द्वितीय वर्ष की रूकमणी बनी प्लेयर ऑफ द मैच

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में खेल महोत्सव के अंतर्गत महिला वर्ग का क्रिकेट मुकाबला संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम वर्ष की टीम ने द्वितीय वर्ष की टीम को पटकनी देते हुए मुकाबले पर अपना कब्ज़ा किया।

मैच के प्रारंभ में संस्था की प्राचार्य प्रो मीता मुखर्जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए दोनों टीम को शानदार खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामना दी। बी एड प्रथम वर्ष की की कप्तान भारती ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। द्वितीय वर्ष की ओर से आयुषी दुबे और रेखा राज ने पारी की शुरुआत की दोनों ओपनर सस्ते में निपट गये, पारी को रूकमणी पैंकरा ने सम्हालते हुए दो चौके की मदद से अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपने टीम का स्कोर निर्धारित 6 ओव्हर की समाप्ति पर 3 विकेट के नुकसान पर 29 रन तक पहुँचाया। जवाब में प्रथम वर्ष की नैनसी टोप्पो एवं अल्पना तिग्गा ने पारी की शुरुआत की नैनसी ने अच्छी शुरुआत की किन्तु द्वितीय वर्ष की कप्तान रूकमणी की शानदार हैट्रिक विकेट लेने से प्रथम वर्ष की पारी लड़खड़ाने लगी। किन्तु नीलिमा ज्योति पॉल एवं वर्षिता लाउट्रे ने पारी को सम्हाला और तीन गेंद शेष रहते ही प्रथम वर्ष ने 5 विकेट खोकर महिला क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया। मैच में अपने शानदार आलराउंड प्रदर्शन के बल पर द्वितीय वर्ष की रूकमणी पैंकरा ने प्लेयर ऑफ द मैच होने का गौरव हासिल किया, किन्तु अपनी टीम को हार से बचा नहीं पायी।

आज के मैच में ऑफिसियल की भूमिका का निर्वहन चिरंजीव निषाद, अंकुर आशीष बखला,अमन भाई, चंद्रशेखर सिंह एवं खेल समन्वयक करीम खान ने निभाई। तथा सोहित पटेल एवं अमर श्याम ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का ध्यान खींचा।

आज के आयोजन के दौरान प्राचार्य मीता मुखर्जी, डॉ बी व्ही रमणा राव‌, डॉ छाया शर्मा, डॉ विद्याभूषण शर्मा एवं डॉ दुष्यंत चतुर्वेदी आदि आचार्य वृंद तथा समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें।

इसकी जानकारी क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स