खो-खो एवं व्हालीबॉल के फाइनल के साथ हुआ खेल महोत्सव के प्रथम चरण का समापन

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

खो-खो महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में सत्यम बना सरताज

व्हालीबॉल पुरुष में सुंदरम तो वहीं महिला वर्ग में किया शिवम ने कब्ज़ा

उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में वार्षिक खेल महोत्सव के प्रथम चरण(समूह खेल) के अंतिम दिवस प्राचार्य प्रो मीता मुखर्जी के आथित्य में खो-खो एवं व्हालीबॉल के फाइनल मैच खेले गये। जिसमें खो-खो में सत्यम निकेतन ने अपना कब्ज़ा किया और पुरूष वर्ग व्हालीबॉल में सुंदरम ने फाइनल अपने नाम किया तो वहीं महिला वर्ग में बदला चुकाते हुए शिवम निकेतन ने अपनी बादशाहत कायम की।

समूह खेल के समापन दिवस आज प्रातः 8 बजे खो-खो पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले सत्यम एवं सुंदरम निकेतन के बीच खेला गया। जिसमें दोनों पालियों में सत्यम निकेतन ने कोमल,अभिषेक एवं देवनाथ महेश की सधी हुई रणनीति की बदौलत कुल 26 अंक अर्जित किया तो जवाब में सुंदरम के खिलाड़ियों ने 19 अंक ही अर्जित कर पाये और सत्यम ने 6 अंको की बढ़त के साथ फाइनल में कब्ज़ा किया। वहीं महिला वर्ग खो-खो का फाइनल मुकाबला सत्यम एवं मधुरम निकेतन के बीच में निर्धारित समय तक दोनों टीमें दोनों पालियों में बराबरी पर रहीं , निर्णय हेतु उन्हें एक-एक पाली की अतिरिक्त खेल खेलाया गया जिसमें सत्यम की ज्ञानदेवी एवं सुशीला तथा मधुरम की भारती एवं नीला के कलात्मक खेल के कारण मैच फिर बराबरी पर पहुंच गया। अंत में दोनों टीमों के बीच टॉस से फैसला कराया गया जिसमें सत्यम निकेतन की टीम के सिर विजेता का ताज गया।

वहीं दोपहर की पाली में प्रथम फाइनल मैच शिवम एवं सुंदरम के बीच खेला गया जिसमें सुंदरम निकेतन ने कप्तान हिमांशु शर्मा एवं अरविंद कुमार के शानदार खेल की बदौलत शिवम को लगातार दोनों सेटों में पटकनी देकर अपनी बादशाहत कायम की तो वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में शिवम ने रूकमणी, अर्चना एवं‌ नवीना की सधी रणनीति की बदौलत सुंदरम निकेतन से पुरुष वर्ग से मिली हार का बदला चुकाते हुए लगातार दोनों सेटों में धूल चटाते हुए महिला वर्ग में अपनी बादशाहत कायम की। आज के सभी फाइनल मुकाबले में न केवल खिलाड़ियों ने बल्कि दर्शकों ने‌ भी ज़बरदस्त जोश एवं उत्साह का परिचय दिया। प्रथम सोपान के दलीय खेलों की समाप्ति पर 32 अंक के साथ सुंदरम निकेतन बढ़त बनाये हुए हैं और 27 अंक के साथ शिवम दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं मधुरम एवं‌ सत्यम के क्रमशः 11 एवं‌ 10 अंक पर सिमटी हुई है। देखना होगा कि क्या सुंदरम द्वितीय सोपान में भी अपनी बढ़त बनाये रखने में कामयाब रहेगा या फिर कोई और निकेतन बनेगा खेल महोत्सव का बादशाह।

पूरे दिन भर के मैच में ऑफिशियल व्यायाम निदेशक सुनील राव, अमित तिवारी, महेश शर्मा, राकेश बाटवे, धनीराम यादव, चिरंजीव निषाद, चंद्रशेखर सिंह, अनिल कुर्रे, दिनेश पैंकरा एवं खेल समन्वयक करीम खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज के खेल के अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी, एन.एम. रिजवी, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, राजकुमारी महेन्द्र, डॉ.गीता जायसवाल, पवन कुमार पाण्डेय, डॉ. वंदना रोहिल्ला, सोनल जैन, भगवती कश्यप, राघवेन्द्र अधिकारी, मुरारी लाल यादव अभिनव, पूनम आदि आचार्य वृंद एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे ।

खेल महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में प्रहलाद टंडन, राजकुमार जगत, अरविंद सोनी, आयुषी दुबे, मनोज भोई,अमर श्याम, अश्वनी कांत, विनय ठाकुर, हिमाद्री श्रीवास्तव, मालिनी राठिया, माया दत्ता, नयनन गिरी, तिलक प्रधान भगत सिंह कँवर दीपक राय सविता केंवट आदि प्रशिक्षर्थियों ने अपना विशेष योगदान दिया।

इसकी जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एंव खेल समन्वयक करीम खान ने दी ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स