म्यांमार में नहीं थम रहे भूकंप के झटके, आज 3.9 तीव्रता से कांपी धरती; उत्तरी चिली में भी हिली जमीन

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

इंटरनेशनल न्यूज़। म्यांमार में लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को भी भूकंप का हल्का झटका लगा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में बताया कि म्यांमार में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया। इसे आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एनसीएस ने कहा, ‘रिक्टर पैमाने पर तीव्रता: 3.9, दिनांक: 18 अप्रैल 2025, समय: 02:57:43 आईएसटी, गहराई: 10 किमी, स्थान: म्यांमार।’ इस बीच चिली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि गुरुवार को उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 178 किलोमीटर (110.6 मील) की गहराई पर था।

मरने वालों की संख्या 4000 करीब, 5000 से ज्यादा लोग घायल
28 मार्च के भूकंप के बाद आए सैकड़ों झटकों में से इस भूकंप के कारण किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन के मुताबिक, शुक्रवार तक 28 मार्च के भूकंप में मरने वालों की संख्या 3,649 थी, जबकि 5,018 लोग घायल हुए थे।

मौजूदा मानवीय संकट और भी बदतर हुआ
संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि 28 मार्च को आए भूकंप से होने वाली क्षति म्यांमार में मौजूदा मानवीय संकट को और भी बदतर बना देगी। म्यांमार फिलहाल गृहयुद्ध से जूझ रहा है। इस वजह से पहले ही 30 लाख से अधिक लोग यहां से विस्थापित हो चुके हैं। भूकंप ने कृषि उत्पादन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कई चिकित्सा सुविधाओं के क्षतिग्रस्त या नष्ट होने से म्यांमार में स्वास्थ्य आपातकाल के हालात बन गए हैं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स