बालोद: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2012 बैच की अधिकारी श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज बालोद जिले के कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय पहुँचकर अधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला और जिले के अधिकारियों के साथ पहली प्रशासनिक बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छ जल आपूर्ति को प्रशासनिक प्राथमिकता बताया। उन्होंने स्पष्ट कहा – “हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाना हमारी पहली ज़िम्मेदारी है।” जल जीवन मिशन और जलजतन योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प भी दोहराया।
श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जनता को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम सुरेश साहू, एसडीएम प्रतिभा ठाकरे झा, एसडीएम शिवनाथ बघेल, एसडीएम रामकुमार सोनकर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर का स्वागत किया।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या मिश्रा इससे पूर्व राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद रायपुर में संचालक लोक शिक्षण के पद पर कार्यरत थीं।
नई उम्मीदों और विकास की नई रफ्तार के साथ बालोद को मिला एक संवेदनशील और प्रतिबद्ध नेतृत्व। जनता को है भरोसा – अब विकास का हर कदम होगा सबके साथ।
