CG – सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक, आरक्षक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

दुर्ग। आईजी ऑफिस दुर्ग में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी सड़क हादसे का शिकार हो गए है। बताया जा रहा है कि वे अपनी बाइक से स्मृति नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। अचानक वो बाइक सहित सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उपेंद्र तिवारी साल 2007 बैच का सिपाही थे। वह मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाले थे। भिलाई में उसकी पत्नी और एक तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा रहते थे। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद उसके माता पिता उत्तर प्रदेश से भिलाई के निकल गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र अपनी बाइक CG 07 AW 2208 से अकेले स्मृति नगर चौकी अंतर्गत हरि नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। वो जैसे हरि नगर से थोड़ा पहले क्रिश 2 होटल के पास पहुंचे, वहां सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से तेज रफ्तार में टकरा गए। इसके बाद उपेंद्र नाली में गिरे और उसका सिर फट गया। सूचना मिलते ही सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची। तब तक 112 और 108 एंबुलेंस वहां पहुंच गई थी। उन लोगों ने उपेंद्र को बेहोशी की हालत में ही तुरंत चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को दुर्ग स्थित मरचुरी में रखवा दिया गया है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स