छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश पटेल आज राज्य की युवा और कर्मठ पुलिस अधिकारियों में गिने जाते हैं। उनका जन्म 30 अगस्त 1990 को महासमुंद जिले के राजा सवैया गांव में हुआ, जो पिथौरा ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है।
योगेश पटेल का सफर एक साधारण गांव से देश की प्रतिष्ठित सेवा तक प्रेरणादायक है। उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में अपना सफर शुरू किया। हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, उनकी फील्ड पोस्टिंग राजनांदगांव जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में हुई।
राजनांदगांव में बसंतपुर थाना प्रभारी के तौर पर उन्होंने अपना कार्यकाल शुरू किया। इसके बाद वे रायगढ़ जिले में सीएसपी के रूप में पदस्थ रहे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) का दायित्व भी उन्होंने कुशलता से निभाया। पहली बार एसपी के रूप में उन्हें गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त वे कमांडेंट, चौथी वाहिनी भी रहे हैं।
वर्तमान में योगेश पटेल जून 2024 से अंबिकापुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने सख्त अनुशासन, नक्सल उन्मूलन में सक्रिय भागीदारी और जनता से जुड़े पुलिसिंग को बढ़ावा दिया है।
आईपीएस योगेश पटेल का जीवन उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो ईमानदारी, मेहनत और जनसेवा को अपना लक्ष्य मानते हैं। उनका सफर बताता है कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
