राजधानी में नकली शराब का खुलासा : ढाबे और प्रिंटिंग प्रेस से बड़ी मात्रा में नकली होलोग्राम, स्टीकर और ढक्कन बरामद

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली शराब का धंधा एक बार फिर उजागर हुआ है। आबकारी विभाग की कार्रवाई में तेंदुआ क्षेत्र स्थित एक ढाबे और बीरगांव की एक प्रिंटिंग प्रेस से भारी मात्रा में नकली सुरक्षा होलोग्राम, स्टीकर और शराब की बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आमानाका थाना क्षेत्र के बीएच ढाबे में नकली शराब खुलेआम बेची जा रही थी। ढाबा संचालक संकटमोचन सिंह के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने छापा मारा, जिसमें नकली शराब, ढक्कन और विभिन्न डिस्टलरी के फर्जी होलोग्राम व स्टीकर बरामद हुए

जांच के दौरान बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स स्थित श्री गणेश प्रिंटिंग प्रेस का भी भंडाफोड़ हुआ, जहां नकली सुरक्षा होलोग्राम और स्टीकर बनाए जा रहे थे। यहां से देशी प्लेन मदिरा के लिए बनाए गए नकली होलोग्राम की 371 शीट जब्त की गई हैं। इसके अलावा, नकली सामग्री को अन्य जिलों में भेजे जाने के सबूत भी मिले हैं।

गिरफ्तारी और एफआईआर

आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों संकटमोचन सिंह (ढाबा संचालक) और गणेश चौरसिया (प्रिंटिंग प्रेस संचालक) के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स