“आदिवासी सबसे बड़े हिंदू” बयान पर सियासत गरम: सीएम साय, बघेल और अरुण साव आमने-सामने

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित धर्म रक्षा महायज्ञ के दौरान एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, आदिवासी सबसे बड़े हिंदू हैं। इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सीएम साय पर निशाना साधा है।

भूपेश बघेल ने कही थी ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा कि, सीएम साय को संविधान के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, आदिवासियों को हिंदू बताने से उनका आरक्षण खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि, अगर उन्हें हिंदू बताया गया तो उनका आरक्षण खतरे में पड़ जाएगा।

‘समाज को तोड़ने वाला है पूर्व सीएम बघेल का बयान’

इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी समाज को बांटने वाली है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर संविधान और आरक्षण नीतियों को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस बात पर भी जोर दिया कि आदिवासी समाज प्रकृति का सम्मान करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री साय के बयान को सही बताया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स