ये हैं छत्तीसगढ़ के 10 करोड़पति कलेक्टर, अफसरों में सबसे अमीर हैं ये IAS, जानिए किसकी कितनी है संपत्ति…..

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। IPS के बाद अब छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों की भी संपत्ति की जानकारी सामने आ गई है। छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों के ऑनलाइन ब्यौरे से पता चला कि 2004 बैच के सीनियर अफसर अमित कटारिया और टोपेश्वर वर्मा को सबसे अमीर आईएएस अधिकारी है। वहीं राज्य के 10 कलेक्टर करोड़पति हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की संपत्ति 1.6 करोड़ रुपये की है।

रिपोर्ट के अनुसार, 2004 बैच के IAS अमित कटारिया की कुल संपत्ति 46 करोड़ रुपए की संपत्ति है। अमित कटारिया की अधिकतर संपत्ति गुड़गांव में है, जहां कीमतें ऊंची हैं। इसी तरह 2005 बैच के IAS टोपेश्वर वर्मा के पास 12.4 करोड़ की सिंगल प्रॉपर्टी है। यह भी देखा गया कि 2004 और उसके बाद के बैच के कई अफसर करोड़पति हैं, और उनकी स्वघोषित संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

प्रदेश के 33 जिलों में तैनात कलेक्टरों में 10 करोड़पति हैं। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के पास सबसे ज्यादा 2.68 करोड़ की संपत्ति है। करोड़पति कलेक्टरों में राजेंद्र कटारा, जन्मेजय महोबे, अभिजीत सिंह, दिव्या उमेश मिश्रा, गोपाल वर्मा, सर्वेश्वर भूरे, दीपक सोनी, लीना मंडावी और हरीश एस शामिल हैं।

1989 से 2005 तक के अधिकारी

अर्पित जैन (1989 बैच) के पास 1.6 करोड़ की संपत्ति , जबकि रेणु पिल्लै (1991 बैच) ने 4.15 करोड़ की संपत्ति जमा की, जो सूचीबद्ध अधिकारियों में सबसे अधिक । सुबोध सिंह (1992 बैच) के पास 1.47 करोड़ और अमित अग्रवाल (1993 बैच) के पास 0.63 करोड़ की संपत्ति । 1994 बैच से, मनीष रिचारिया, प्रियंका शुक्ला और विकास शील के पास क्रमशः 1.91 करोड़, 2.5 करोड़ और 2.0 करोड़ की संपत्ति । आर्यन त्रिपाठी (1995 बैच) के पास 1.8 करोड़, जबकि नीरज मांडवीकर और वल्लीश्वरी वासुकि (दोनों 1997 बैच) के पास क्रमशः 2.75 करोड़ और 1.5 करोड़ की संपत्ति । 2001 और 2002 बैच से, गुलशन सिंह के पास 2.04 करोड़, मयंक श्रीवास्तव के पास 1.55 करोड़ और कमलप्रीत सिंह के पास 2.65 करोड़ की संपत्ति ।

9 अधिकारियों के पास सिर्फ एक ही प्रॉपर्टी

इनमें अमित अग्रवाल, निखिल चंद्र श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला, गोपाल वर्मा, दिव्या उईके, जितेंद्र शुक्ला, टोपेश्वर वर्मा, नीरज बंसोड़ और विपिन श्रीवास्तव जैसे नाम शामिल हैं।


👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स