भिलाई में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बाइक सवार खड़ी मेटाडोर से टकराए, 2 युवकों की मौके पर मौत

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

भिलाई। एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर ने लोगों की जान ले ली। भिलाई में एक सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा भिलाई पावर हाउस स्टेशन के सामने हुआ, जब एक खड़ी मेटाडोर से बाइक टकरा गई।

बताया गया कि, सड़क किनारे खड़ी मेटाडोर से बाइक सवार टकरा गए। जिससे की इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आईं। साथ ही, सामने से आ रहे एक बुजुर्ग भी इस हादसे में घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बाइक सवारों को कुछ समझ में नहीं आया। मेटाडोर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स