CG NEWS : नदी में नहाने गए 8 साल के मासूम की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही :  गौरेला थाना क्षेत्र के मेडुका गांव में दर्दनाक हादसे में 8 साल के आयुष की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना एलान नदी के पास की है, जहां आयुष अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। जैसे ही वह नहाने के लिए नदी में उतरा, गहराई का अंदाजा न लगने के कारण वह डूबने लगा।

मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आयुष को बाहर निकाला और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, नाक, कान और मुंह में पानी भर जाने के कारण बच्चे की मौत हुई।

परिवार में मचा कोहराम, पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल गौरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स