धरती आबा जनभागीदारी अभियान: जनजातीय महिलाओं को मिला त्वरित समाधान, शिविर की दिल से सराहना

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में अपने समस्याओं के निराकरण होने पर जनजातीय महिलाओं ने की शिविर आयोजन की सराहना

अपने पुत्र के आधार कार्ड बनने तथा नया राशन कार्ड का त्वरित सौगात मिलने पर अभिभूत हुई दामिन बाई एवं इयन बाई

दीपक मितल प्रधान संपादक छत्तीसगढ़

बालोद, केन्द्र सरकार के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं एवं अन्य बुनियादी ढांचों को परिपूर्णता प्रदान करने तथा उनके व्यक्तिगत अधिकारों से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत लाभ संतृप्ति शिविर जनजातीय समाज के लोगों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने की दृष्टि से अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रहा है।

जिले में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों के माध्यम से शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिलने से जनजातीय समाज के लोगों ने शासन की इस महत्वपूर्ण पहल एवं जनहितैषी कदम की भूरी-भूरी सराहना की है। इसी कड़ी में आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मार्री बंगला में आयोजित लाभ संतृप्ति आयोजन के माध्यम से उनके बहुप्रतीक्षित समस्याओं के निराकरण होने पर जनजातीय समाज के ग्रामीण महिलाओं ने शिविर के आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।

ग्राम मार्री बंगला में आज आयोजित शिविर के माध्यम से अपने नन्हें पुत्र तेजस के आधार कार्ड का पंजीयन होने से ग्राम मार्री बंगला निवासी दामिन बाई तथा गहिरा नवागांव निवासी श्रीमती इयन बाई का नया राशन कार्ड बनने से दोनों महिलाएं बहुत ही अभिभूत नजर आ रही थी।

ग्राम मार्री बंगला निवासी श्रीमती दामिन बाई ने बताया कि अपने पारिवारिक जिम्मेदारी एवं घरेलु कार्य में व्यस्त होने के कारण वे चाह कर भी अपने नन्हें बालक तेजस का आधार कार्ड बनवाने के लिए पास के गांव देवरी के च्वाइस सेंटर में नही जा पा रही थी। जिसके कारण वे परेशान भी हो जाती थी। उन्होंने कहा कि लेकिन आज धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत उनके गृह ग्राम मार्री बंगला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में उनके पुत्र तेजस के आधार कार्ड बनाने हेतु पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

कुछ ही दिनों के पश्चात् उनके पुत्र के आधार कार्ड बनकर उन्हें प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर के माध्यम से उनके समस्याओं का तत्काल समाधान होना उनके लिए किसी बड़ी सौगात से कम नही है। श्रीमती दामिन बाई ने कहा कि आज हमारे गांव मंे आयोजित शिविर के माध्यम से मेरे नन्हें बच्चे के आधार कार्ड का पंजीयन हो जाने से मैं बहुत ही प्रसन्नचित हूँ।

इसी तरह ग्राम मार्री बंगला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर के माध्यम से उनके नया राशन कार्ड बनने पर ग्राम गहिरा नवागांव की आदिवासी महिला श्रीमती इयन बाई बहुत ही प्रसन्नचित एवं उत्साही नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि अपने समीप के गांव में आयोजित शिविर के माध्यम से उन्हें एवं उनके परिवार को तत्काल राशन कार्ड का सौगात मिलना हम जैसे गरीब परिवार के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है।

आज लाभ संतृप्ति शिविर के माध्यम से उनके नए राशन कार्ड बन जाने से अब उन्हें ग्राम पंचायत एवं अन्य कार्यालयों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। श्रीमती इयन बाई ने कहा कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आयोजित लाभ संतृप्ति शिविरों के माध्यम से उनके जैसे जनजातीय परिवार के अनेक गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के मांगों और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन निश्चित रूप से केन्द्र सरकार के अत्यंत लोक हितैषी एवं जनकल्याणकारी पहल है। मार्री बंगला में आयोजित शिविर के आयोजन से लाभान्वित होने वाले दोनों महिलाओं ने शिविर आयोजन की सराहना करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले भारत सरकार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स