विद्युत डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी और पत्रोपाधि अभियंता संघ के मध्य वार्ता में बनी विभिन्न मुद्दों पर सहमति

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

 

विद्युत कंपनी मुख्यालय डगनिया मे छ रा वि डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी एवं छ रा वि मं पत्रोपाधि अभियंता संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों के मध्य द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई, जिसमें पत्रोपाधि अभियंता संघ के सदस्यों द्वारा कंपनी प्रबंधन से विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से जोन,सबडिवीजन , वितरण केंद्रों एवं HT मेंटेनेंस में रिक्त पदों के स्थान पर कुशल एवं अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया

जिस पर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक निर्णय लेने आश्वासन दिया गया हैl वितरण केंद्र, उप संभाग एवं जोन में ओ एंड एम मटेरियल एवं सुरक्षा सामग्रियों की कमी को दूर करने आग्रह किया गया जिस पर प्रबंधन द्वारा शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया गया है l

फील्ड में मांग के अनुरूप 63/100/200 केवीए का ट्रांसफार्मर की भारी कमी होने की बात संघ के द्वारा जानकारी दी गई एवं मांग की गई की प्रत्येक जोन ,सबडिवीजन में सभी रेटिंग का ट्रांसफार्मर इंप्रेस के रूप में उपलब्ध कराया जाए जिस पर शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया गया है lवितरण केंद्र सबडिवीजन एवं जोन में लगे एफओसी वाहन जिसमें 2000 किलोमीटर लिमिट तय किया गया है उपरोक्त लिमिट को बढ़ाने संघ द्वारा निवेदन किया गया जिस पर प्रबंधन द्वारा सर्कुलर जारी कर लिमिट बढ़ाने का आश्वासन दिया गयाl

SAP सिस्टम में बल सुधार संबंधित जटिलताओं के बारे में प्रबंधन को अवगत कराया गया जिस पर संभाग स्तर पर सभी कैटेगरी के बिल सुधार एवं अन्य जटिलताओं को शीघ्र दूर करने आग्रह किया गया जिस पर समीक्षा करने की सहमति प्रबंधन द्वारा दिया गयाl सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं से अस्थाई कनेक्शन की बकाया राशि वसूली शीघ्र निरस्त करने प्रबंधन से मांग किया गया जिस पर प्रबंधन द्वारा वसूली न करने आश्वासन दिया गया हैl वितरण केंद्र स्तर पर 5 किलो वॉट तक कनेक्शन कनिष्ठ अभियंता को अधिकृत करने अनुरोध किया गया है

जिस पर समीक्षा कर कार्यवाही करने का प्रबंधन द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है lसहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की विभागीय जांच लंबे समय से लंबित है जिसे प्रबंधन द्वारा गंभीरता से लिया गया एवं 3 महीने के अंदर सभी लंबित जांच को पूर्ण करने प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है lकनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता के पदोन्नति के संबंध में भी शीघ्र आदेश जारी करने प्रबंधन से मांग किया गया जिस पर प्रबंधन द्वारा पदोन्नति की प्रक्रिया सभी कैडर का होना है ऐसा आश्वासन दिया गया lइसके अलावा ट्रांसफर रिपेयरिंग के लिए 10000 की लिमिट को बढ़ानेl दुर्ग क्षेत्र में सिविल संभाग का कार्यालय खोलने हेतु मांग किया गया जिस पर कंपनी प्रबंधन द्वारा जल्द ही कार्रवाई करने आश्वासन दिया गया हैl

बैठक मे कंपनी प्रबंधन की ओर से  भीम सिंग कवर प्रबंध निदेशक डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी, श्री एस आर बी खंडेलवाल एवं विभाग के सभी अधिकारी एवं छ रा वि मं पत्रोपाधि अभियंता संघ की ओर से बी बी जायसवाल प्रान्तीय अध्यक्ष, समीर पाण्डेय प्रान्तीय महासचिव, वी के खाण्डेकर संरक्षक, श्रीकांत बड़गैंया वरिष्ठ सलाहकार, गुलाब साहू केंद्रीय संगठन सचिव, राजेन्द्र गिरि सचिव, कोमल साहू, सचिव शामिल हुए।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स