मुख्यमंत्री विधुत अधोंसंरचना विकास योजना मद से निर्मित 1.5 एमवीए 33/11 के व्ही उपकेंद्र मुक्तिधाम सरकंडा बिलासपुर लागत 2.63 करोड़ का हुआ लोकार्पण

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर
विशिष्ट अतिथि सुशांत शुक्ला विधायक वेलेतरा रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर के द्वारा संपन्न

बिलासपुर दिनांक 04.12.24 को मुक्तिधाम सरकंडा में मुख्यमंत्री विधुत् अधोंसंरचना विकास योजना मद के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा 1*5 MVA 33 /11 के व्ही उपकेंद्र मुक्तिधाम सरकंडा की लागत 2. 63 करोड़ का लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें विभाग के एवं स्थानीय जनप्रतिनिधीयों ने बृहद रूप से उपस्थित हुए कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में शहर विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव नगर निगम बिलासपुर के पार्षद राजेश शुक्ला, पार्षद विजय ताम्रकार, पार्षद श्रीमती सीमा राजेश दुसेजा की उपस्थिति में गरिमापूर्ण से संपन्न हुई लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में विभागीय अधिकारी मुख्य अभियंता बिलासपुर क्षेत्र ने बताया की वर्तमान में 33 /11 के वी चांटीडीह उपकेंद्र से निकलने वाले 11 के व्ही सरकंडा फीडर एवं 11के व्ही टीवी फीडर और 33/11 के व्ही इंदिरा विहार

उपकेंद्र से निकलने वाले 11 के व्ही नूतन चौक फीडर का भार नवनिर्मित 33/11 मुक्ति धाम उप केंद्र से निकलने वाले 11 के व्ही बंगाली पारा फीडर 11 के वी लकड़ीताल फीडर एवं 11 के व्ही सीपत चौक में विभाजित किया जा रहा है, इससे मुक्तिधाम उप केंद्र के अंतर्गत आने वाले आसपास के अंतर्गत बंगलीपारा, व्हीआईपी कालोनी, चटर्जी गली, सीपत चौक एवं आसपास के लगभग चार हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा 11 के व्ही लाइनों की लंबाई कम हो जाने के कारण ब्रेकडाउन जल्द से जल्द अटैंड किया जा सकेगा जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बंद होने से संबंधित शिकायतों में कमी आएगी
कार्यक्रम में मुख्य अभियंता ए के अंबष्ट, अधीक्षण अभियंता
पी आर साहू, कार्यपालन अभियंता एम मुख्तार,
ए के सरकार,
तृप्ति जांगड़े,
सहायक अभियंता
संचारी सिंह चौहान,
प्रिता देवी एक्का,
छाया जीनस, पी के चौबे, एस के केशकर, एस के देवांगन, डी के साहू,
कनिष्ठ अभियंता – जे आर तामले, डी एस कंवर, कल्याणी वर्मा,
श्वेता सिंह, जयश्री अग्रवाल, मेघा दीवान (प्रशिक्षु) एवम् स्टाफ काशीराव गाढ़े, संजय तिवारी, कमलाकांत साहू, सचिन सिंह क्षत्री, समीर तिवारी इत्यादि की उपस्थिति रही
कार्यक्रम का संचालन जे आर तामले, कनिष्ठ अभियंता का रहा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स