उरतुम और सकरी में चेतना अभियान के तहत साइबर की पाठशाला का आयोजन

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

उरतुम विद्यालय में चेतना का आयोजन किया गया।
बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा नशा एवं साइबर क्राईम पर अंकूश लगाने जग जागरूकता कार्यक्रम ‘‘चेतना’’ चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से आम लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय, नशा करने से होने वाली आर्थिक, शारीरिक एवं सामाजिक नुकसान के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में सरकंडा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम उर्तुम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों के समक्ष चेतना कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम जिसके मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता CSP सरकंडा सिद्धार्थ बघेल ने कार्यक्रम के मुख्य बिंदु नशे से होने वाली शारीरिक आर्थिक सामाजिक समस्याओं के साथ-साथ यातायात नियम, साइबर अपराध, महिलाओं बच्चों संबंधित अपराध जैसी समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। इन सभी जागरूकता के बाद CSP श्री बघेल ने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए उत्साहवर्धन भी किया।
कार्यक्रम में जीवधर्णी फाउंडेशन के विकास चंद्र वर्मा, प्रदीप कुशवाहा, सूरज केवट तथा शाला के प्रिंसिपल प्रभास शांडिल्य शिक्षकगण प्रमोद कुमार शर्मा, सत्यम रात्रे , ललिता ठाकुर , तारक नाथ बंका सम्मिलित हुए।

 

चेतना अभियान के तहत आत्मानंद स्कूल सकरी में भी साईबर की पाठशाला आयोजित

चेतना अभियान के ही तहत गुरुवार को थाना सकरी क्षेत्र के शासकीय आत्मानंद स्कूल सकरी में साईबर की पाठशाला का आयोजन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अर्चना झा के द्वारा स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओ, शिक्षको एवं अन्य स्टाफ को साईबर अपराध, महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमो तथा नशा से होने वालो अपराधो के संबंध में सूक्ष्मता से जानकारी दी गई ।

छात्रो को यह भी समझाईश् दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी नही देवे, मोबाईल् मे आए किसी भी लिंक को बिना जानकारी के ओपन नही करे तथा मोबाईल में आए ओटीपी को किसी अन्य व्यक्ति को न बताए तथा नशा से दूर रहने समझाईश दी गई, साईबर की पाठशाला में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दीन दयाल साहू, डॉ सर्वेश वर्मा,रूपेश यादव, श्रुति केशरवानी, दीपक यादव, नितीश, संदीप, स्कूल प्रिंसिपल संध्या द्विवेदी, रामा सोनी जी एवं शिक्षकगण एवं छात्र छात्राए , थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत एवं थाना सकरी स्टाफ उपस्थित रहे स्कूल प्रबंधन द्वारा बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे साईबर पाठशाला की विशेष सराहना की गई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स