CG Accident : अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, दो महिलाओं समेत 3 की मौत, दो लोग घायल

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. यह हादसा सूरजपुर के एनएच 43 मार्ग के चंद्रपुर के पास हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो वाहन का टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. साथ ही मर्ग कायम कर तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक अंबिकापुर निवासी हैं और मनेंद्रगढ़ से शादी पार्टी में शामिल होकर अंबिकापुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल सभी की पूरी पहचान सामने नहीं आ सकी है. जानकारी मिलते ही खबर में अपडेट कर दी जाएगी. फिलहाल सूरजपुर की कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स