आरंग/6दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि को संविधान दिवस के रुप में मनाया गया l कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मत्री डॉ शिवकुमार डहरिया उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में डॉ डहरिया ने भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी को याद करते हुये कहा की उन्होंने देश के संविधान लिखकर देश के नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए समानता, स्वतंत्रता और भेदभाव के विरुद्ध सुरक्षा जैसे मौलिक अधिकारों की गारंटी दिया है।
लेकिन आज कल देश में एक और फर्जी गारंटी के योजना चल रही है जो केवल छत्तीसगढ़ नहीं पूरा देश प्रभावित है जो देश में भेदभाव धार्मिक उन्माद और लोकतंत्र की हत्या कर संयंत्र से लगे हुए है जिससे गरीब और गरीब और अमीर और अमीर । संविधान राजनीतिक व्यवस्था का आधार होता है इसलिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता और साथियों की है कि हमें संविधान की रक्षा करने एक जुट होकर संविधान के मौलिक अधिकार को समझना है और उसकी रक्षा करनी है।
उक्त कार्यक्रम में कोमल सिंह साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आरंग, उधोराम वर्मा जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, के के चंद्राकर, केसरी मोहन साहू, मंजूचंद्राकर, पार्षदगण शरद गुप्ता, राममोहन लोधी, खिलावन निषाद, ओमप्रकाश यादव, दीपक चंद्राकर, सजल चंद्राकर, गौरी बाई देवांगन, सुरज सोनकर, गणेश बांधे, मंगलमूर्ति अग्रवाल, राजेश्वरी साहू, अब्दुल कादिर गोरी, भुमिका ध्रुव, समीर गोरी, मनमोहन गुप्ता, जोन पदाधिकारी धन्ना साहू, ईश्वर जोगलेकर, गोपाल चतुर्वेदी, गोपाल धीवर, रमेश तिवारी, भारती देवांगन, निशा चंद्राकर, नेहरू डांडे, रानू सेन, देवशरण साहू, हीरामन साहू, भूषण साहू, अंजू बघेल, छन्नू कोशले, पुरुषोत्तम धीवर, थानसिंग सेन, थानसिंग साहू, राजेश धुरंधर, छन्नू यादव, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l