आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा: 29 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर, एक की मौत

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

कन्नौज। कन्नौज के तिर्वा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सिकरोरी गांव के पास रविवार रात करीब एक बजे बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी स्लीपर बस वाहन को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहत दल ने 29 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

यहां से छह को गंभीर देख कानपुर (हैलट) रेफर कर दिया गया। वहीं कुछ देर बाद पलटी बस से कार टकरा गई। इससे कार सवार एक शख्स की मौत हो गई। स्लीपर बस पश्चिम बंगाल से गुरुग्राम जा रही थी। इसमें 50 लोग सवार थे। जिला अस्पताल में घायल चालक पंकज ने बताया कि ज्यादातर यात्री सो रहे थे। अचानक लेन में दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई। थोड़ी देर में पहुंची यूपीडा टीम व पुलिस ने पलटी बस में से घायलों को बाहर निकाला। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर जाने से घायल हुए थे। किसी का सिर फटा तो किसी की हड्डी टूट गई। ज्यादा घायल 29 लोगों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया। इमरजेंसी में सभी को भर्ती कर लिया गया।

गंभीर घायल छह लोग कानपुर (हैलट) के लिए रेफर कर दिए गए। दोपहर तक ज्यादातर घायलों को कानपुर भेज दिया गया। कम घायलों को उपचार कर छुट्टी दे दी गई। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही कार पलटी बस से टकरा गई। कार में दो अन्य लोग भी थे। हादसे के बाद वह नहीं दिखे। कार में फंसे शख्स को बाहर निकाला गया।

हल्की नब्ज चल रही थी। कुछ देर बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान जनपद सिंगरौली के थाना मुरवा के मेनरोड सिंगरौली निवासी राकेशधर दुबे(50) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार में बैठे अन्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स