पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते सर्व अनुसूचित जाति समाज ने बदला अपना फैसला… 

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

 

आंदोलन स्थगित,आंदोलन कारियों ने झूठी दर्ज रिपोर्ट को निष्पक्ष जांच कर शून्य करे अन्यथा की स्थिति में होगा उग्र आंदोलन – सर्व अनुसूचित जाति समाज

महासमुंद / नगर पालिका परिषद नपाध्यक्ष – राशि त्रिभुवन महिलांग एवं पूर्व पार्षद एवं आर.टी.आई. कार्यकर्ता पंकज साहू के मध्यस्थ हुये झगड़े इतने बढ़ेंगे किसी ने सोचा तक नहीं था कि, पुलिस प्रशासन आज पूर्ण तैयारी से अपने कर्तव्य में डटे रहे ताकि बलौदा बाजार जैसी अप्रिय घटना घटित ना हो।

अंततः सर्व अनुसूचित जाति समाज ने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को देखते हुए बदल दिया अपना पैतरा और आंदोलन को स्थगित कर दिया।

महासमुंद एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपते हुये सर्व अनुसूचित जाति समाज द्वारा बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर स्थानीय तुमगांव चौक स्थित बाबा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर वापस हुये। बता दें कि,

महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष- राशि त्रिभुवन महिलांग के समर्थन में आज सर्व अनुसूचित जाति समाज ने बड़ा आंदोलन का ऐलान किया था। जिसके चलते पुलिस ने किसी अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही पूरी तैयारी कर रखी थी। शहर को आज सुबह से ही छावनी बना दिया गया था।

इधर सर्व अनुसूचित जाति समाज शहर के दादा बाड़ा में एकत्रित होने लगे थे। पूरा शहर इस सोच में रहा कि, आंदोलनकारी किस दिशा में इस आंदोलन को लेकर जाने वाले हैं। आज दोपहर दो बजे तक जहां आंदोलनकारी इकट्ठा होने वाले थे, उस स्थान पर घोषणा अनुरूप भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकी, दादा बाड़ा में लगभग 2 तीन सौ लोग ही इकट्ठा हो सके। लगभग 2.30 बजे आंदोलनकारियों ने अपना पैतरा बदल दिया और दादा बाड़ा में उपस्थित एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर आगामी दिनों में रणनीति तय कर आंदोलन का फैसला किया हैं।

 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स