ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत कार्यवाही : थाना तोरवा और तारबाहर थाना क्षेत्रों में की गई पैदल पेट्रोलिंग 

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत कार्यवाही 

थाना तोरवा और तारबाहर थाना क्षेत्रों में की गई पैदल पेट्रोलिंग

अब सड़क पर घूम रहे और अड्डेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं

सुनसान इलाको में की गई लगातार कार्यवाही

शराब दुकानों से कुछ दूरी पर एवं सुनसान जगहो पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक  रजनीश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र जयसवाल के योजना अनुसार CSP कोतवाली अक्षय साबद्रा IPS, सुमित धोत्रे IPS द्वारा थाना प्रभारी हम हमराह स्टाफ़ के साथ तोरवा एवं तारबहार क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।

उक्त गश्त एवं चेकिंग के दौरान लगभग 25 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दोनों थानों में मिलाकर की गई है।शराब दुकानोंके आस पास अचानक सेदबिश देकर असामाजिक तत्वों को भगाया गया है और हाथों में सख़्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या नशाखोरी के सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

उक्त कार्यवाही में अक्षय प्रमोद साबद्रा IPS, सुमित धोत्रे IPS, थाना प्रभारी तोरवा, थाना प्रभारी तारबाहर तथा अन्य आरक्षक सकारात्मक रूप से सक्रिय रहे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स