रायपुर में पुलिस द्वारा देर रात सघन चेकिंग, ड्रंक एंड ड्राइविंग वालों की गाड़ियां जब्त, SSP संतोष सिंह ने नाइट पेट्रोलिंग का लिया जायजा

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर: शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस ने मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने कई संदिग्धों पर कार्रवाई की और शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को पकड़कर उनके वाहनों को जप्त किया।

रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने स्वयं रात के समय औचक निरीक्षण किया और फोर्स को ब्रीफ किया कि रात्रि चेकिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को नाइट चेकिंग पॉइंट पर तैनात किया और अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपीं।

इस दौरान पुलिस ने एल्कोमीटर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की। कई वाहन चालकों पर ड्रंकन ड्राइविंग के आरोप में कार्रवाई की गई और गाड़ियों को जप्त किया गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की भी तलाशी ली, और कुछ के पास से संदिग्ध सामान बरामद हुआ, जिन पर कार्रवाई की गई।

चेकिंग अभियान में रायपुर के सीएसपी आज़ाद चौक अमन झा, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी और थाना प्रभारी गण भी उपस्थित रहे। यह अभियान देर रात तक जारी रहा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स