SECL के नए अध्यक्ष सह प्रबंधक होंगे हरीश दुहन, माइनिंग क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत हरीश दुहन के नाम को एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के नए अध्यक्ष सह प्रबंधक के पद के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने अपनी अनुशंसा दी है।

दुहन माइनिंग क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव रखते हैं और उन्होंने फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं, डिजिटलाइजेशन, और सौर परियोजनाओं के विकास में अहम भूमिका निभाई है। दुहन ने नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और 1989 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स से अपनी सेवा की शुरुआत की।

वे फर्स्ट क्लास माइन मैनेजर सर्टिफिकेट धारक हैं और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त कर चुके हैं। इससे पहले, हरीश दुहन ने नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही परियोजना के एरिया जनरल मैनेजर और कारपोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के महाप्रबंधक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स