आरंगः महानदी के किनारे बसे ग्राम राटाकाट मेें नल जल योजना के तहत विस्तारित पाइप लाइन गुणवत्ताहीन है। यह पाईप 100 जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है एवं पंप भी जल चुका है। इस कारण ग्राम के लगभग 50 घरों में पानी नही पहुंच रहा है, यह समस्या पिछले 2 माह बनी हुई है। ग्राम के दो हैण्डपंप से ग्रामीण अपना गुजारा कर रहे है। यहां एक तालाब है जिसमें अमृत सरोवर का कार्य जारी है। इस संबंध में पानी सप्लाई के लिए संबंधित ठेकेदार सुमीत सिन्हा को कहने पर ठेकेदार उल्टा धमकी देते हुए कहते है जिसे चाहो शिकायत कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ग्राम सरपंच जयनारायण दुबे नेे कहा कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से आज तक गांव में पानी की समस्या बनी हुई है, अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री को शिकायत करने बाध्य है। इस संबंध में ग्राम में बैठक कर कार्यालय घेराव का प्रस्ताव पारित किया गया है।