पोर्नोग्राफी, मनी लांड्रिंग के रैकेट में शामिल होने का डर दिखाकर 54 लाख रूपये की ठगी, रिटायर्ड कर्मचारी को बनाया शिकार

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

0 लगातार 20 दिन तक करते रहे ब्लैकमेल, पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। फर्जी ईडी व मुंबई क्राइमब्रांच का अधिकारी बनकर रिटायर्ड रेलवे कर्मी से 54 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जयदेव सिंह चंदेल, निवासी अज्ञेय नगर बिलासपुर (छ.ग.) को जून माह में ईडी व मुम्बई पुलिस क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन काॅल व वाॅट्सअप काॅल के माध्यम से प्रार्थी को सोशल मीडिया पर अवैध पोर्नोग्राफी कन्टेन्ट अपलोड करने व मनी लाॅर्डिग रैकेट में शामिल होने का झांसा देकर गिरफ्तारी का डर दिखाया गया। ऐसा करके दिनांक 26.06.24 से 15.07.24 तक कुल 54,30,000 रू की ठगी किये जाने की लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।

पुलिस को इस तरह मिला ठगों का सुराग

प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियो की जानकारी एकत्र करने के लिए सायबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कर अवलोकन किया गया। इस दौरान संदिग्ध बैंक खातों को चिन्हांकित कर बैंक स्टेटमेट, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन व विड्राल आदि की समीक्षा उपरांत बैंक, पंजीकृत मोबाईल नम्बर, काॅलिंग आई.एम.ई.आई. नम्बर आदि की जांच की गई तब आरोपियों के हरियाणा व राजस्थान के निवासी होने की जानकारी प्राप्त हुई।

ठगों को पकड़ने के लिए एक टीम निरीक्षक विजय चैधरी के नेतृत्व मे राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा ओर रवाना की गई। टीम द्वारा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में रहकर आरोपीयो का पता ठिकाना ज्ञात कर विवेचना प्रारम्भ की गई जो आरोपीगण निकुंज कुमार एवं लक्ष्य सैनी का आनेंलाईन ठगी का काम करने में संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई।

मजदूरों के खातों का किया गया इस्तेमाल

स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपीगण निकुंज कुमार एवं लक्ष्य सैनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जो ऑनलाइन ठगी का काम करना स्वीकार किये ठगी के काम में उपयोग में आने वाले फर्जी सिम कार्ड व फर्जी बैंक खाते गाॅव के आसपास के मजदूरी करने वाले व्यक्तियो के नाम पर प्राप्त करना तथा ऑनलाइन फ्राॅड का कार्य कर अर्जित संपत्ति स्वयं के दुसरे व्यक्तियो के बैंक खातो में प्राप्त करना बताया।

क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करते थे ठगी की रकम

जांच दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी निखील सैनी धोखाधडी से प्राप्त राशि को अपने वाॅट्सअप ग्रुप के माध्यम से उत्तरी अमेरिका, चाईना एवं युरोप के अपने संपर्क सूत्र से ज्यादा रकम देकर यु.एस.डी.टी. क्रिप्टोकरंसी खरीदकर इन्वेस्ट कर ठगी की रकम को सुरक्षित कर लेते थे। उपरोक्त यु.एस.डी.टी. को निर्धारित से कम रकम पर इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर विक्रय कर धोखाधड़ी की राशि को अपनी मंहगी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये उपयोग करते थे, मामले में गिरफ्तार आरोपीगण निकुंज कुमार एवं लक्ष्य सैनी को न्यायालय में पेश कर ट्रांजीट रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

See also  मंदिर के नाम की संपत्ति के मालिक देवता ही होंगे, भू राजस्व रेकॉर्ड में भगवान के नाम हो दर्ज- सुप्रीम कोर्ट

आरोपी पूर्व में भी हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपीगण विजय पिता ओमप्रकाष निवासी शेरवाली, ऐलनाबाद, जिला सिरसा (हरियाणा), अमित जालप पिता राजेेन्द्र जालप निवासी शारदुल शहर, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) निखील को पूर्व में भी गिरफ्तार जा चुका है। सायबर अपराधियो के विरूद्ध लगातार बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स