फिल्म पुष्पा-2 का क्रेज, रायपुर के श्याम टॉकीज में बेकाबू हुई भीड़

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर : फिल्म पुष्पा-2 लगातार चर्चाओं में हैं। वह रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है तो वहीं दर्शकों में भी इसका क्रेज लगातार बना हुआ है। सिनेमा घरों के बाहर भारी भीड़ है और हर कोई इस फिल्म को देखने की कोशिश में लगा हुआ है। फिल्म के टिकटों को लेकर सिनेमा घरों में मारामारी भी हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर में भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है, यहां रविवार को श्याम टॉकीज में लोगों की भारी भीड़ फिल्म पुष्पा 2 को देखने पहुंची, इस दौरान टॉकीज में घुसने को लेकर भीड़ बेकाबू होती नजर आई और एक दूसरे के ऊपर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश की गई, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतेजाम नहीं किए गए थे,

जिससे बड़ी अनहोनी होने की संभावना बनी हुई थी, इसके साथ ही सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार भी देखने को मिली, जिससे आम जनता को घंटों सड़क पर जाम का सामना करना पड़ा, बताया जा रहा है कि यह दिन का पहला शो था, वहीं दर्शक टॉकीज के अंदर ही थी उसी दौरान बहार दूसरे शो के लिए भारी भीड़ इक्कठा हो गई थी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स