CG Train Cancelled : रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें…छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हुई रद्द, यात्रा से पहले जरूर पढ़े ये खबर..!!

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। रेल से यात्रा करने वालों के लिए जरुरी खबर है। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर ट्रेन रद्द होने की खबर सामने आई है। दअरसल कुंभ मेला शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने 3 माह के लिए रद्द कर दी है। यह ठीक ऐसे समय में हुआ है जब इलाहाबाद में कुंभ का संगम शुरू होने वाला है इस ट्रेन के रद्द होने से छत्तीसगढ़ से यूपी जाने वाले दो लाख से अधिक यात्री प्रभावित होंगे।

उत्तर भारत के लिए यात्रा करने वाले छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए सारनाथ महत्वपूर्ण ट्रेन है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बिहार के छपरा तक चलती है। यह ऐसी ट्रेन है जो प्रयागराज होकर चलती है। लोकप्रिय ट्रेन होने और यात्रा का रूट सुगम होने के चलते सर्वाधिक लोग सारनाथ एक्सप्रेस से ही प्रयागराज आना-जाना करते हैं। जनवरी माह में कुंभ मेला भी प्रयागराज में शुरू हो रहा है जो 13 जनवरी से 26 फरवरी 45 द दिनों तक चलेगा। कुंभ में डुबकी लगा पुण्य कमाने छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज की यात्रा करेंगे। सभी के लिए लोकप्रिय ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस है जो केवल एक रात में इलाहाबाद पहुंचा देती है। पर इस ट्रेन को कुंभ में लेकर ठीक पहले 76 दिनों के लिए रद्द कर दिया है।

रेलवे ने इन तारीखों को सारनाथ एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा

उत्तर पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को घने कोहरे को रखते हुए 2 दिसम्बर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच कई तारीखों में कैंसिल रहने की सूचना जारी की है। इसी दौरान प्रयागराज में कुंभ मेला लगेगा।

छपरा तरफ से दुर्ग के लिए रद्द: ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर। जनवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी। फरवरी में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को यह गाड़ी दुर्ग के लिए नहीं चलेगी।

दुर्ग स्टेशन से इन तारीखों पर रद्द: ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर। जनवरी में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को यह गाड़ी नहीं चलेगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स