आवासीय विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, रायपुर किया गया रेफर, घटना की हो रही जांच

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

कांकेर। कांकेर के प्रयास आवासीय विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है. हालांकि, यह हादसा कैसे हुआ इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

जानकारी के मुताबिक, कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा तबियत खराब होने की वजह से वह स्कूल नहीं गई थी, सुबह करीब साढ़े 9 बजे छात्रा छत पर थी तभी अचानक वो नीचे आ गिरी. इस दौरान नीचे काम कर रहे मजदूरों ने देखा और स्कूल प्रबंधन को सूचना दी. इसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर चोट को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

गौरतलब है कि छात्रा छत से कैसे गिरी ये अब तक स्पष्ट नहीं है, संबंधित विभाग कहा कहना है कि छात्रा का पैर फिसलने से हादसा हुआ है, लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 फिट ऊंची है ऐसे में पैर फिसलने से हादसा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है. यही कारण है कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे है. दूसरी तरफ हादसे के बाद छात्रा के सहपाठी सदमे में है, एक अन्य छात्रा घटना के बाद बेहोश हो गई थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स