जप्ती _ 7200₹ नगदी
आरोपी _ शिव साहू पिता रोहित साहू 19 साल निवासी वार्ड नंबर 6 अचानकपुर चकरभाठा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी निखिल तिवारी पिता चंद्र प्रकाश तिवारी 38 साल निवासी वार्ड नंबर 7 चकरभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 07.12.24 को साला राहुल पांडे की शादी समारोह पृथ्वी इन मंगल भवन बोदरी में प्रीति भोज आयोजित किया गया था जिसमें मेहमानों के द्वारा वर वधु को उपहार में लिफाफा में नगदी रकम दे रहे थे जिसे स्टेज में ही एक थैला में डालकर रखे थे इसी बीच कोई अज्ञात चोर उक्त थैला को चोरी कर लिया था जिसे वीडियो ग्राफी में देखने पर डीजे में काम करने वाला शिव साहू थैला उठाते दिखा है कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी गया नगदी रकम 7200₹ को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है, इस कार्यवाही में SI OP कुर्रे,ASI राधे लाल ध्रुवे, प्र.आर. प्रभाकर सिंह,का विशेष योगदान रहा.