रायपुर में एम परिवहन एप का नया वर्जन लागू, नागरिक बनेंगे ट्रैफिक प्रहरी, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों की दें सकेंगे जानकारी

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर, गुरजीत सिंह और सुशांतो बनर्जी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई।

अब आम नागरिक भी एम परिवहन एप के माध्यम से यातायात उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। इस एप का नया वर्जन छत्तीसगढ़ के साथ-साथ केरल और उड़ीसा में भी लागू किया गया है।  नए वर्जन के तहत, नागरिक अब बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने, नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने और गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वाले वाहन चालकों की फोटो या वीडियो लेकर ‘सिटिजन सेन्टिनल’ के रूप में रिपोर्ट कर सकते हैं।

इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा वाहन चालक का ई-चालान बनाकर उनके मोबाईल नंबर या पते पर भेजा जाएगा और उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करना है। इस एप के माध्यम से कोई भी नागरिक यातायात प्रहरी बनकर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को चुनौती दे सकता है। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि नागरिकों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट की गोपनीयता पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएगी।

यातायात पुलिस रायपुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस एप का अधिक से अधिक उपयोग करें और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने में सहयोग दें। इस कदम से यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स