बिलासपुर : : तखतपुर पुलिस द्वारा जुनापारा जंगल में जुआ खेलने वालो पर रेड कार्यवाही कर 07 जुआडीयों को किया गिरफतार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 08.12.2024 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम नगचुई निलगिरी प्लाट के पास कुछ लोग रूपये पैसो का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी तखतपुर द्वारा हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर टीम तैयार कर तत्काल मुखबीर के बताये हुए स्थान ग्राम नगचुई निलगिरी प्लाट के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर 07 जुआडियान के फड एवं पास से नगदी रकम 14760 रूपये घटना स्थल से मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG 28 P 6056, मो0 स0 क्र0 पल्सर क्रमांक CG 28 P 8331, मो0 सा0 एसपी साईन क्रमांक CG 28 P 6541 , एवं मोसायल पल्सर बिना नंबर का, किमती 2,00,000(दो लाख रूपये) कुल जुमला किमती 214760 रूपये को समक्ष गवाहो के जप्त कर आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। *आरोपियों द्वारा जंगल का फायदा उठाकर जगह बदलकर प्रतिदिन संगठित रूप से जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर प्रकरण में बीएनएस की धारा 112 (संगठित अपराध)जोड़ी गई।*
*गिरफतार आरोपी-* 01.राम पाल राजपूत पिता टीकाराम राजपूत उम्र 40 साल निवासी भाठापारा थाना लोरमी जिला मुंगेली,
02.राम मिलन भटट पिता स्व0 राम नाथ भटट उम्र 38 साल निवासी रानी डेरा चौकी जूनापारा तखतपुर
03.संजय कश्यप पिता कृष्णा कश्यप उम्र 23 साल निवासी नवागांव जैत थाना लोरमी जिला मुंगेली
04.रोहित कश्यप पिता मदन लाल कश्यप उम्र 44 साल निवासी वार्ड नंबर 01 लालपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली
05.कृष्णा जायसवाल पिता रामाधार जायसवाल उम्र 35 साल निवासी तुलसाघाट थाना लोरमी जिला मुंगेली
06.हरीश कुलमित्र पिता अनंत राम कुलमित्र उम्र 43 साल निवासी खटोलिया चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
07.देव दत कश्यप पिता शंकर लाल कश्यप उम्र 37 साल निवासी नवलपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली।