अवैध प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने वाले पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार…क्षेत्र में चोरी छिपे लिख रहे थे सट्टा पट्टी

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 आरोपीगण के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित 19721रू. नगदी किया गया जप्त।
आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।  
        
 नाम आरोपी:- 
01. विक्की बसोड़ पिता स्व. मुन्ना बंसोड़ उम्र 28 वर्ष निवासी अटल आवास डीएलएस कालेज के पास ब्लॉक नं. 01,  अशोक नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा। 
02. विकाश बशोड पिता स्व मुन्ना बशोड़ उम्र 25 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल आवास सरकंडा।
विवरण
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर   रजनेश सिंह(भा.पु.से.) द्वारा जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  उदयन बेहार, सी एस पी कोतवाली  अक्षय संबद्रा (भा पु से) एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय के हमराह सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 10.12.2024 को सूचना मिला कि नूतन चौक सरकण्डा के पास सांई मंदिर के पीछे कुछ लोग सट्टा पट्टी खिलवा रहे हैं उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के निशानदेही पर नूतन चौक सरकण्डा में रेड कार्यवाही कर दो व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते हुये पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्की बसोड़ निवासी अशेाक नगर अटल आवास एवं विकास बशोड़ निवासी अशोक नगर सरकंडा का बताया, जिनकी पृथक पृथक तलाशी पर सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 19721 रू. बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स