Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम, शीतलहर में कांपे सभी लोग

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

Aaj  Ka Mausam 12 December 2024: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुनगुनी धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाएं चल रही हैं. लोग स्वेटर और जैकेट पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी ठंड बढ़ सकती है. IMD के मुताबिक, आज के दिन सुबह के समय स्मॉग और धुंध रहेगी और दोपहर में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 6 से 7 डिग्री होने की संभावना जताई जा रही है.

पहाड़ों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी ठंड बढ़ गई है. कई जगहों पर तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अगले दो दिनों तर  तापमान में और गिरावट रुक सकती है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

IMD के दी गई जानकारी के अनुसार,  मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, असम, मिजोरम, त्रिपुरा, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी कोहरे की संभावना है. अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इसके बाद कोई बदलाव नहीं होंगे.

हिमाचल प्रदेश का मौसम

हिमाचल प्रदेश में तो हालात और भी खराब हैं. वहां तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है और कई जगहों पर बर्फ भी गिर रही है. लाहौल-स्पीति में तो तापमान माइनस 12.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स