आरंग। छत्तीसगढ पेंशनधारी कल्याण संघ आरंग के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पनका के नेतृत्व एवं छ ग कर्म.अधि.फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा की उपस्थिति में पेंशनरों का एक प्रतिनिधिमंडल शाखा प्रबंधक,बैंक ऑफ बड़ौदा एवं शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,शाखा आरंग से सौजन्य भेंट कर विकास खंड के सेवानिवृत्त ऐसे पेंशनर साथी जो वृद्धावस्था,अस्वस्थता के कारण बैंक जाकर प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने में असमर्थ हैं। उन्हें प्रतिमाह घर पंहुच सेवा प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया ।
उन्होंने ने बताया बहुत से पेंशनर साथी उक्त कारणो से बैंक जाकर समय पर पेंशन राशि नही निकाल पा रहे हैं। जिससे उन्हे आवश्यक इलाज एवं दवाई आदि खरीदने मे आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है।इस पर शाखा प्रबंधकद्वय ने बताया कि बैंक के नियमानुसार ऐसे पेंशनरों को बैंक के संज्ञान में आने घर पहुंच सेवा प्रदान की जाती है।
प्रतिनिधिमंडल में अवध राम वर्मा,राम सिंह माहेश्वरी,पेमन लाल साहू,लक्ष्मण राम साहू,कोमल भारती गोस्वामी आदि शामिल रहे।