छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष होगा बेहद खास, साल भर होंगे विभिन्न कार्यक्रम : डॉ. रमन सिंह

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष होगा. इसे खास बनाने के लिए सालभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ नए विभानसभा का लोकार्पण होगा. इस बात की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रजत जयंती के लोगो का विमोचन करने के बाद मीडिया को दी.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक मनाए रजत जयंती वर्ष के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी सदस्यों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम से उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान छाया चित्रों की प्रदर्शनी के अलावा नए विधानसभा के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. विधानसभा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा.

डॉ. सिंह ने बताया कि इसके अलावा बहुत से आयोजन बजट सत्र के दौरान होंगे. सत्र में विधायकों के संबोधन सत्र के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया जाएगा. रजत जयंती वर्ष में नए विधानसभा का लोकार्पण की जानकारी देते हुए बताया कि भवन का 75 प्रतिशत से अधिक निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. इस कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानमंत्री शामिल होंगे.

16 से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
16 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र को लेकर अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि चार बैठक होंगी. सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर को 11 बजे होगी. राज्य सभा के पूर्व सांसद गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि दी जाएगी. 2024 के अनुपूरक आय, विनियोग पर चर्चा होगी. विधि विशेष कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित छत्तीसगढ़, विधानसभा वेतन भत्ता पर चर्चा होगी. 814 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. सदस्यों से 16 दिसंबर 2024 के स्थिति में सूचनाएं प्राप्त हुई है. विधानसभा में और क्या विषय लेंगे,उस पर आगे चर्चा करेंगे.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स