छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू, चार संशोधन विधेयक पेश करेगी सरकार

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। चार बैठकों वाले इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज घोषणा की कि सरकार इस सत्र के दौरान चार संशोधन बिल पेश करेगी।

बता दें कि, पहला बिल विधानसभा सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन से संबंधित है। दूसरा बिल भू-राजस्व संहिता में संशोधन से संबंधित है। इसके अलावा दो बिल नगर पालिका और नगर निगम अधिनियम में संशोधन पर केंद्रित होंगे। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।

विधानसभा सदस्यों ने कुल 814 प्रश्न उठाए

चार बैठकों वाले इस सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 814 प्रश्न उठाए हैं, जबकि विधानसभा सचिवालय को 140 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 12 प्रस्ताव, शून्यकाल के दौरान 12 अधिसूचनाएं और 57 याचिकाएं पेश की जाएंगी। इस सत्र में दो पूर्व सदस्यों के निधन की भी स्वीकृति दी जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर में विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को सलाह दी कि विधानसभा सत्र उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण साधन है। वे जितने अधिक प्रश्न उठाएंगे और सरकार को चुनौती देंगे, विपक्ष को उतना ही अधिक लाभ होगा। इसलिए, सत्र चलने देने से सबसे अधिक लाभ विपक्ष को ही होगा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स