कंकरवाल ने कलेक्टर के पास रखा शालिनी स्कूल रोड की समस्याओं का पिटारा

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल ने जिला अध्यक्ष  कार्तिकेय गोयल जी के समक्ष शालिनी कन्वेंट स्कूल प्रबंधन की घोर अनदेखी और मनमानी के लिए शालिनी स्कूल रोड़ पर होने वाले जाम से सामान्यजन एवं पालकों की परेशानी एवं रात के अंधेरे में महिलाओं की असुरक्षा को लेकर ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षित किया है,,,

इस संवेदनशील मुद्दे पर कंकरवाल की जिला अध्यक्ष से वृहद चर्चा हुई कंकरवाल ने बताया कि जब सड़क बनी तब सड़क के दोनों और शोल्डर नहीं बनाया गया है स्कूल प्रबंधन ने 4 /6 महीना रुक कर प्रशाशन की अनदेखी का लाभ उठाते हुए सड़क से बिल्कुल सटाकर दीवारें उठा दी गई स्कूल प्रबंधन ने पर्याप्त स्थान रहते हुए भी वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं बनाई जिससे सामान्य जन और पालकों को प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की पीड़ा उठानी पड़ती है और अन्य वाहनों के ड्राइवरों के साथ दो दो हाथ करना पड़ता है वहीं बच्चे अत्यधिक ट्रैफिक जाम की वजह से साइकिलों से गिरते पड़ते रहते हैं क्योंकि महोदय यह रोड़ अनेकों कॉलोनियों के कारण अत्यंत ही व्यस्त रोड़ है

जिसमें रात्रि के समय शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का भी आना जाना लगा रहता है जिसके कारण महिलाओं एवं बच्चों को सदैव डर सा लगा रहता है कंकरवाल ने जिलाध्यक्ष के समक्ष निवेदन करते हुऎ कहा की उक्त रोड़ को डिवाइड किया जाए और दोनों ओर शोल्डर बनाकर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए ताकि जन सामान्य पालक और महिलाएं चैन की सांसे ले सके।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स