आरंग। स्थानीय राधाकृष्ण विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में आगमी 3 से 4 जनवरी 2025 को आरंग क्षेत्र में क्षेत्रीय स्तर पर कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों को विज्ञान के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने और समझ की प्रतिभा को एक ही छत के नीचे लाने के संकल्प से अंतर्विद्यालय आई. सी. लिटिल साइंटिस्ट 2024-25 का भव्य आयोजन किया जा रहा हैप्राचार्या निशा श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर और आस पास के क्षेत्रीय विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को निमंत्रण भेज कर इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतू अपील किया गया है
आयोजन प्रभारी वाइस प्रिंसिपल स्वाति देवांगन, स्वेता अग्रवाल, अम्बा पाल, उर्वशी सोनकर, प्रिया साहू ने अपने तैयारी के दौरान बताया कि इस प्रकार का आयोजन आरंग नगर में पहली बार किया जा रहा है जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है इस प्रदर्शनी को आम जनता के लिए भी खोला जाएगा जिससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद मिलेगी बच्चों और पालकों से प्राप्त रुझानों को देखकर विद्यालय परिवार सदैव इस तरह के आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास करती रहेगी।