मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 57 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, गुरु खुशवंत साहेब ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

आरंगः मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को आरंग के अंबेडकर भवन प्रांगण में 57 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अ.जा. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। गुरु खुशवंत ने अपने संबोधन में कहा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों को सहायता प्रदान कर उनकी बड़ी जिम्मेदारी को साझा करती है। यह योजना केवल आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में समानता और सद्भाव का प्रतीक भी है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को अपने जीवन में प्रेम, सम्मान और समर्पण की भावना बनाए रखने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के कुशल नेतृत्व में इस योजना का सफल क्रियान्वयन संभव हो पाया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता के.के. भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेंद्र साहू, जनपद सभापति दिव्या अनिल सोनवानी, सभापति गोविंद साहू, रिंकू चंद्राकर, किशोर साहू, जिला पंचायत सभापति केशरी मोहन और गायत्री परिवार से आशा वैष्णव, आशा साहू, रोहिणी साहू एवं संगीता साहू सहित भाजपा पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। गायत्री परिवार के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गुरु खुशवंत साहेब ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा, समाज में इस प्रकार के आयोजनों के लिए गायत्री परिवार का योगदान प्रेरणादायक है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान नवदम्पतियों को गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए राज्य सरकार की ओर से उपहार एवं वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई।

 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स